Skip to main content

इंदौर में घुमने के लिए प्रमुख स्थान

 

1. राजवाडा - राजवाडा इंदौर की सबसे पुरानी इमारतों में से एक है, यह एक एतिहासिक और शानदार महल है, जिसे ब्रिटिश शासनकाल के समय होलकर राजाओ ने बनवाया था इस ईमारत में कुल 7 मंजिले है महल में रानी अहिल्याबाई की एक मूर्ति बनी हुई है, वहीँ रजवाड़े के सामने एक बड़ा सा चौक है जो मुख्य चौक है |


2. छप्पन भोग – छप्पन भोग इंदौर शहर का वो स्थान है जहाँ आपको हर प्रकार का भोजन प्राप्त हो जायेगा, इस स्थान पर 56 प्रकार की अलग अलग दुकाने बनी हुई है | यहाँ स्थापित हर दुकान पर आपको एक विशेष प्रकार की दिश प्राप्त होगी, शाम के समय यहाँ पर अच्छी खासी भीड़ नजर आती है जो भी खाने का शोकिन है वो यहाँ जरुर आत है और यहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठता है |



3. रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण – रालामंडल मध्यप्रदेश का सबसे पुराना वन्यजीव अभयारण है | ये इंदौर शहर 11 किलोमीटर की दुरी पर तिल्लोर खुर्द गाँव के पास पहाड़ी पर स्थित है, इस अभयारण में कई प्रकार के जंगली जानवर जैसे बाघ, हिरण, तेंदुआ, चिता और कई विभिन्न प्रजातियों के पक्षी भी नजर आते है | इस वन्यजीव अभयारण की स्थापन सन 1981 में गई थी | अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आप यहाँ आ कर ट्रेकिंग और ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते है | रालामंडल में घुमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहता है इस समय के बीच ही पर्यटक अभयारण में घूम सकते है |

   

4. पातालपानी पिकनिक स्पॉट - पातालपानी एक पिकनिक स्पॉट है जो की इंदौर शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर है, पातालपानी घुमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर के बाद का होता है क्यों की बारिश के बाद यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य अपने चरम पर होता है, यहाँ स्थित झरना भी काफी मनोरम होता परन्तु झरने को देखने का उचित समय बरसात का ही होता है | आप यहाँ परिवार के साथ भी घुमने जा सकते है और अपना पूरा दिन अच्छे से बिता सकते है, फोटो और सेल्फी लेने के लिए यहाँ उचित स्थान है |



5. जानापांव – जानापांव एक पहाड़ी क्षेत्र है जो इंदौर खरगोन राजकीय मार्ग पर स्थित है जिसकी इंदौर शहर से दुरी तक़रीबन 45 किलोमीटर है, जानापांव घुमने का उचित समय सितम्बर से दिसम्बर का होता है, पहाड़ी से निचे देखने पर चारो तरफ हरियाली नजर आती है, जो शरद ऋतू में देखते ही बनती है, यहाँ आप सूर्य अस्त का भी आनंद उठा सकते है ढलता हुआ सूर्य यहाँ से बेहद ही खुबसूरत नजर आता है |



6. खजराना गणेश मंदिर – अगर आप इंदौर आये और आपने खजराना में भगवान गणेश के दर्शन नहीं किये तो आपका इंदौर आना व्यर्थ हो जायेगा, खजराना स्थित भगवान गणेश का मंदिर बहुत ही भव्य और आकर्षक है इस मंदिर परिसर में अनेक प्रकार के छोटे मंदिर बने है जहाँ सभी देवी देवता विराजित है, इंदौर शहर के लोगो की माने तो खजराना गणेश मंदिर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है | यह मंदिर इंदौर के अलवा आस पास के क्षेत्रो में भी काफी लोकप्रिय है यहाँ बहुत दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते है | गणेश उत्सव जो केवल महाराष्ट्र में बहुत लोकप्रिय है परन्तु अगर आप इस दौरान इंदौर में आये तो आप गणेश उत्सव से मोहित हो जायेंगे |

  


7. बिजासन टेकरी – इंदौर स्थित बिजासन टेकरी बहुत लोकप्रिय छोटा सा हिल स्टेशन है यहाँ माता बिजासन शक्ति के रूप में स्थापित है नवरात्री के समय यहाँ बड़ी मात्रामे भक्तगण आते है साथ ही यहाँ नवरात्रों में बड़े मेले का आयोजन भी होता है | कहा जाता है अगर कोई अँधा यहाँ दर्शन करने आता है तो वो अपनी दृष्टि पा लेता है |






Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨