Skip to main content

ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व (BC) में क्या अंतर होता है?

 AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है. AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता है जबकि BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है. जहाँ पर AD लिखा होता है उसका मतलब “ईसा के जन्म के वर्ष” से होता है. 

वर्तमान में वर्ष की गणना ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा-मसीह के जन्म की तिथि से की जाती है. यदि कोई घटना वर्ष 2017 में घटती है तो इसका मतलब है कि यह घटना ईसा मसीह के जन्म के 2017 वर्ष बाद घटी है. ईसा मसीह के जन्म के पूर्व की सभी तिथियाँ ई. पू. (ईसा से पहले) के रूप में जानी जाती हैं. ई. पू. को अंग्रेजी में Before Christ या B.C. या BCE कहा जाता है.

ईस्वी (AD) का क्या अर्थ होता है? (Meaning of AD)

कभी कभी तिथियों के पहले AD (हिंदी में ई.) लिखा मिलता है. AD में “एनो डोमिनि” (Anno Domini) जो कि दो लैटिन शब्दों से मिलकर बना है. जहाँ पर AD लिखा होता है उसका मतलब “ईसा के जन्म के वर्ष” से होता है. A.D. का अर्थ लैटिन भाषा में अर्थ "हमारा ईश्वर का वर्ष" होता है. इसका उपयोग जूलियन और ग्रेगेरीयन कैलेंडर में वर्ष को संख्यात्मक रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है. A.D. ईसा-मसीह के जन्म के बाद के कैलेंडर युग को दर्शाता है. ईसा-मसीह का जन्म जिस वर्ष हुआ था उसे परंपरागत रूप से 1 AD और उससे 1 वर्ष पहले को 1 BC के रूप में स्वीकार किया गया है. यह कैलेंडर सिस्टम 525 AD में तैयार किया गया था, लेकिन 800 AD के बाद तक व्यापक रूप से इसका उपयोग नहीं किया जाता था.

AD और BC को किन अन्य नामों से जाना जाता है?

कभी कभी AD की जगह CE; तथा BC की जगह BCE का प्रयोग होता है. CE अक्षरों का प्रयोग कॉमन एरा तथा BCE का प्रयोग “बिफोर कॉमन एरा” के लिए होता है.हम इन शब्दों के प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि विश्व के अधिकांश देशों में अब इस कैलेन्डर का प्रयोग सामान्य हो गया है. भारत में तिथियों के इस रूप का प्रयोग लगभग 200 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था.

कभी कभी अंग्रेजी के B.P. अक्षरों के प्रयोग भी होता है जिसका मतलब होता है “बिफोर प्रेजेंट” (वर्तमान से पहले).



Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨