Skip to main content

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं.

 Sovereign Gold Bond: सोने में निवेश करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार एक बार फिर से आपको सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. इससे पहले 22 दिसंबर को इसे खरीदने का मौका मिला था. अब एक बार फिर से निवेशकों को सरकार इसमें इन्‍वेस्‍ट करने का मौका देने जा रही है.

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है.


SGB: सरकार फिर से दे रही है 99.9% शुद्ध सोने में निवेश का मौका, जानें सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के फायदे और निवेश का तरीका

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे आरबीआई जारी करता है. SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वही बॉन्‍ड की कीमत होगी. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के जरिए आप 24 कैरेट के  99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है. कोई भी व्‍यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 1 ग्राम और ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 किलो सोने में निवेश कर सकता है.


कहां से खरीद सकते हैं

- बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं

- आप इसे पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.

- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है.

- BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है.


SGB में निवेश के क्‍या हैं फायदे

इस पर आपको सालाना 2.4 फीसदी का ब्याज मिलता है, जिसका हर छह महीने पर भुगतान किया जाता है. 

बाजार में सोने का भाव बढ़ने के साथ आपके निवेश की वैल्‍यू भी बढ़ती है.

डीमैट होने के कारण सुरक्षा की चिंता नहीं रहती है.

GST के दायरे में नहीं आता है, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST लगता है.

बॉन्‍ड के जरिए लोन का भी विकल्‍प मिलता है.

शुद्धता की दिक्कत नहीं, पेपर होने के चलते आपको इसकी शुद्धता की भी फिक्र नहीं करनी पड़ती.

मैच्योरिटी बाद आपको गोल्ड पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश करने का मौका मिलता है.


Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨