Skip to main content

EPFO ; Employees Provident Fund Organization

 इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। EPFO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इंटरेस्ट जमा करने की प्रोसेस शुरू कर दी है। जिसके बाद अब जल्द ही EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में इंटरेस्ट का पैसा रिफ्लेक्ट होना शुरू हो जाएगा। इस बात की जानकारी EPFO ने हाल ही में ट्वीट कर दी है।


इसी साल मार्च में EPFO ने 8.1% इंटरेस्ट रेट का ऐलान किया था, जो पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह अपने PF अकाउंट में आए इंटरेस्ट को चेक कर सकते हैं।



वेबसाइट पर कैसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस ?


सब्सक्राइबर सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।

अब सर्विस टैब पर जाएं।

यहां आपको 'For Employees' सर्च और सिलेक्ट करना है।

यहां से आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको 'Member Passbook' पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद (UAN) और पासवर्ड एंटर करना होगा।

पासबुक ओपन होने के बाद उसमें एम्प्लायर कंट्रीब्यूशन, इंडिविजुअल कंट्रीब्यूशन और इंटरेस्ट दिखेगा।

इम्प्लॉई जो एक से ज्यादा कंपनी में काम कर रहे हैं, वो अलग-अलग ID से चेक कर सकते हैं। इम्प्लॉईज की सैलरी स्लिप में इसकी जानकारी होती है।

SMS के जरिए पता करें अकाउंट बैलेंस

SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। यहां ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं।


मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। मैसेज के जरिए EPFO बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।


मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस

मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर PF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको PF बैलेंस का पता चलेगा।


उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें बैलेंस


अपना उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करें।

आपको एक अन्य पेज पर एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।

यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।

ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

कैसे कैलकुलेट होता है इंटरेस्ट?

प्रोसेस के अनुसार, EPF कंट्रीब्यूशन हर महीने अकाउंट्स में जमा किया जाता है और इंटरेस्ट का कैलकुलेशन भी हर महीने किया जाता है। फाइनेंशियल ईयर के आखिरी में साल के लिए टोटल इंटरेस्ट जमा किया जाता है। हर साल मार्च में EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज, जो यूनियन लेबर मिनिस्ट्री के अंतर्गत आता है, यही फाइनेंशियल ईयर के लिए इंटरेस्ट रेट तय करता है। इसके बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री इंटरेस्ट रेट की पुष्टि करती है। पुष्टि हो जाने के बाद लेबर मिनिस्ट्री और EPFO एम्प्लॉइज के अकाउंट्स में इंटरेस्ट का पैसा भेजने की प्रोसेस शुरू करते हैं।


यूनियन फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा था कि फाइनेंशियल ईयर-22 के लिए लिए इंटरेस्ट जमा करने में देरी एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के कारण है। EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) के प्रमुख यूनियन लेबर मिनिस्टर भूपेंद्र यादव हैं।


ब्याज नहीं आया तो यहां करें शिकायत

https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Downloads_PDFs/WhatsApp_Helpline.pdf

इसके लिए आपको https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।

इस वेबसाइट पर जाकर आपको Register Grievance पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लायर, अदर्स में से अपना स्टेटस चुनें।

इसके बाद PF अकाउंट से जुड़ी शिकायत के लिए PF मेंबर चुनें।

ये सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आना UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड भरकर Get Details पर क्लिक करें।

UAN से लिंक्ड खाते से व्यक्तिगत जानकारी सामने आ जाएगी।

इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी जैसे ही सबिट करेंगे उसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरकर उस पीएफ नंबर पर क्लिक करें जिससे जुड़ी शिकायत दर्ज करानी है।

इसके बाद एक पॉप अप आएगा। यहां आपको विकल्प पीएफ ऑफिसर, एंप्लॉयर, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना या पूर्व पेंशन में से एक विकल्प चुनना होगा।

डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जाएगा।


https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Downloads_PDFs/WhatsApp_Helpline.pdf



Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨