Skip to main content

IPO:पेटीएम इस साल बाजार में होगी लिस्ट,

 



पेटीएम में बड़े निवेशक हैं

22,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

जानकारी के मुताबिक, पेटीएम में जो निवेशक हैं उसमें बार्कशायर हैथवे, सॉफ्टबैंक ग्रुप और एंट ग्रुप हैं। यह सभी बड़े निवेशक हैं। बार्कशायर दुनिया में शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी है जबकि सॉफ्टबैंक जापान की है और एंट ग्रुप चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी है। यह सभी पेटीएम को इस साल नवंबर तक लिस्ट कराने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि दिवाली में इस कंपनी को शेयर बाजार में लाया जा सकता है।


2 से 2.20 लाख करोड़ रुपए वैल्यूएशन


पेटीएम दरअसल वन97कम्युनिकेशन के तहत है। इसका वैल्यूएशन करीबन 2 से 2.20 लाख करोड़ रुपए है। वन97 कम्युनिकेशन बोर्ड इस मामले में शुक्रवार यानी कल मिलने की योजना बना रहा है और इसी मीटिंग में IPO को मंजूरी मिल सकती है। पेटीएम के IPO के लिए जिन बैंकर्स को चुना जाएगा उसमें मोर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन हैं। मोर्गन स्टेनली इसमें सबसे आगे है। इस IPO का प्रोसेस जून या जुलाई में शुरू हो सकता है।


पुराने और नए दोनों शेयर जारी होंगे


IPO में पहले के और नए शेयर दोनों को जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि IPO लाने वाली कंपनी को पहले दो सालों में 10% हिस्सा पब्लिक को देना होता है, जबकि अगले पांच सालों में इसे बढ़ाकर 25% करना होता है। यानी प्रमोटर के पास ज्यादा से ज्यादा 75% हिस्सा रहना चाहिए। हालांकि यह नियम पहले 3 साल का था, पर सेबी ने इसी साल इसे बढ़ाकर 5 साल कर दिया है। ऐसा देश के अब तक के सबसे बड़े IPO एलआईसी के IPO से पहले यह किया गया है।


रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस


पेटीएम के संस्थापक में विजय शेखर शर्मा पिछले कुछ सालों से रेवेन्यू को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। यह कंपनी डिजिटल से आगे बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, फाइनेंशियल सर्विसेस, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल वॉलेट की सेवाएं देती है। यह यूपीआई आधारित पेमेंट सेवा देती है। पेटीएम का मुकाबला वालमार्ट की फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे और फेसबुक के वॉट्सऐप पे के साथ है। यह भारत के मर्चेट पेमेंट के मामले में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखती है। पेटीएम के पास 2 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर्स हैं। इसके ग्राहक महीने में 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, Paytm के IPO के लिए जिन बैंकर्स को चुना जाएगा उनमें मोर्गन स्टेनली, सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन जैसे इंवेस्टमेंट बैकर्स शामिल हैं। कहा जा रहा है कि लीड मानेजर बनने की रेस में मोर्गन स्टेनली सबसे आगे है। सुत्रों ने बताया कि इस IPO का प्रोसेस जून या जुलाई में शुरू हो सकता है। हालाकि, न तो Paytm और न ही इन इंवेस्टमेंट बैकर्स ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान दिया है।


आपको बता दें कि मार्केट रेगुलेटर SEBI के नियमों के मुताबिक, IPO लाने वाली कंपनी को पहले 2 साल में 10% हिस्सा पब्लिक के लिए जारी करना होता है, जबकि अगले 5 साल में इसे बढ़ाकर 25% करना होता है। यानी प्रमोटर ज्यादा से ज्यादा 75% हिस्सा अपने पास रख सकते हैं।


Paytm का मुकाबला भारत में वालमार्ट की PhonePe, Google Pay, अमेजन पे (Amazon Pay) और फेसबुक के वॉट्सऐप पे (Whatsapp Pay) के साथ है। यह भारत के मर्चेट पेमेंट के मामले में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखती है। पेटीएम के पास 2 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर्स हैं। इसके ग्राहक महीने में 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं। इस वजह से कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए मोटी कमाई का जरिया हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨