Skip to main content

पथ-प्रेरक 04-10-2018

श्री क्षत्रिय युवक संघ के सर्वोच्च सहयोगी माननीय संघ प्रमुख होते हैं। प्रति पाँच वर्ष में संघ के स्वयं सेवक संघप्रमुख का चुनाव करते हैं। शेष सभी सहयोगियों को आवश्यकतानुसार संघ प्रमुख नियुक्त करते हैं। संघ के संस्थापक पूज्य तनंसिंह जी 1946 से 1954 तक, श्रद्धेय आयुवानंसिंह जी हुडील 1954 से 1959 तक, पूज्य तनंसिंह जी 1959 से 1969 तक एवं श्रद्धेय नारायण सिंह जी 1969 से 1979 तक पूज्य तनसिंह जी के सानिध्य में और 1979 से 1989 तक स्वतन्त्र रूप से संघ प्रमुख रहे। 1989 से अनवरत माननीय भगवानसिंह जी रोलसाबसर के नेतृत्व में संघ के चरण निरंतर गतिमान हैं। संघ प्रमुख के अधीन केन्द्रीय कार्यालय, शाखा कार्यालय, संस्था कार्यालय आदि कार्यरत हैं। प्रतिवर्ष गर्मियों में उच्च प्रशिक्षण शिविर में संघ प्रमुख एक वर्ष के लिए अपने सहयोगियों की नियुक्ति करते हैं। संपूर्ण कर्मक्षेत्र को संभागों में विभक्त कर संभागप्रमुख, संभागों को प्रांतों (प्रायः जिला) में विभक्त कर प्रांत प्रमुख एवं प्रांतों को मंडलों में विभक्त कर मण्डल प्रमुख की नियुक्ति प्रतिवर्ष की जाती है। शाखा स्तर पर शाखा प्रमुख, शिक्षण प्रमुख एवं विस्तार प्रमुखों की नियुक्ति की जाती है। प्रांत प्रमुख के विभिन्न कार्यों के लिए भी आवश्यकतानुसार प्रभारी नियुक्त किए जाते हैं। शाखाओं की रिपोर्ट प्रतिमाह प्रांत प्रमुख के माध्यम से शाखा कार्यालय को एवं शिविरों की रिपोर्ट शिविर प्रमुख द्वारा शिविर कार्यालय को भेजी जाती है। शिविर प्रमुखों की नियुकित विभिन्न शिविरों के अनुसार संघ प्रमुख द्वारा की जाती है। प्रांत प्रमुख प्रतिवर्ष अपने प्रांतों में संभावित शिविरों के प्रस्ताव उच्च प्रशिक्षण शिविर में स्थान एवं समय के विवरण सहित लेकर आते हैं जिन्हें संघ प्रमुख की अनुमति मिलने पर निश्चित किया जाता है। ऐसे निश्चित हुए शिविरों की सूचना संघशक्ति मासिक पत्रिका एवं पथ-प्रेरक पाक्षिक समाचार पत्र द्वारा प्रसारित की जाती है।


Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨