Skip to main content

आपके लिए बहुत कार्य की हैं एंड्रॉयड फोन की ये 5 विशेषता

आप में से अधिकांश लोग Smart Phone प्रयोग करते होंगे, लेकिन यदि हम आपसे यह पूछें कि आप अपने एंड्रॉयड फोन के बारे में कितना जानते हैं तो शायद कुछ ही लोग कहेंगे कि उन्हें एंड्रॉयड फोन के बारे में सबकुछ पता है. खैर चलिए आज हम आपको एंड्रॉयड फोन के उन 5 विशेषता के बारे बताते हैं जो आपके लिए बहुत कार्य के हैं लेकिन आप उनके बारे में नहीं जानते हैं.
ताकझांक करने वाले दोस्तों से चैट बचाएं कई बार ऐसा होता है कि ना चाहते हुए भी अपने फोन को किसी दूसरे के हाथ में देना पड़ता है. ऐसे में हमें इस बात का भय बना रहता है कि कहीं हमारे व्यक्तिगत मैसेज या चैट ना पढ़े जाएं. यदि आपको भी इस बात का भय है तो आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप फोन में एक सेटिंग्स करके अपने ऐप को प्राइवेट कर सकते हैं . इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं व सिक्योरिटी एंड लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करें . इसके बाद Sceen pinning पर क्लिक करें व उसे ऑन करें . इसके बाद आप किसी भी ऐप को पिन कर सकते हैं . ऐसे में जिसके हाथ में आपका फोन होगा वह सिर्फ उसी ऐप को स्क्रीन पर देख सकेगा जिसे आपने पिन किया है . घर पहुंचते ही फोन हो जाएगा अनलॉक एं ड्रॉयड फोन में एक फीचर होता है जिसे trusted location बोला जाता है . इस फीचर को ऑन करने व ट्रस्टेड लोकेशन को ऐड करने के बाद आपका फोन उस लोकेशन पर पहुंचते ही अपने आप अनलॉक हो जाएगा . उदाहरण के तौर पर यदि आप चाहते हैं कि आपके घर पहुंचते ही आपका फोन अनलॉक हो जाए व अनलॉक ही रहे तो आप फोन की सेटिंग्स में सिक्योरिटी एंड लोकेशन में जाएं व स्मार्ट लॉक में जाकर ट्रस्टेड प्लेस ऐड कर दें . फोटो-वीडियो के डिलीट होने की चिंता छोड़ देंवैसे किसी के साथ ऐसा ना हो तो ही अच्छा है लेकिन खुदा ना खास्ता यदि किसी का फोन खो जाता है तो सबसे ज्यादा चिंता फोन में मौजूद नंबर, वीडियो, फोटो व फाइल्स की होती है . ऐसे में आप ऑटो बैकअप ऑन करके . इसके लिए फोन की सेटिंग्स में सिस्टम में जाकर बैकअप को ऑन करें व अपनी जीमेल आईडी को सेलेक्ट करके, बैकअप नाउ पर क्लिक करें . हालांकि यह कार्य वाई-फाई नेटवर्क पर करें नहीं तो ज्यादा फाइल होने पर फोन का डाटा समाप्त हो जाएगा . बैटरी के बारे में सबकुछस्मार्टफोन की बैटरी के जल्दी समाप्त होने जाने के कई कारण होते हैं . कई ऐप्स ऐसे होते हैं जो सबसे ज्यादा बैटरी खपत करते हैं, लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है . फोन की सेटिंग्स में बैटरी के विकल्प पर क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते हैं . बैटरी पर क्लिक करने पर आपको यूजेज डिटेल्स मिलेगा, वहां आपको बैटरी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी . दो-दो फिंगरप्रिंट एक्टिव करें कई बार ऐसा होता कि हम अपने फोन में दाहिनी हाथ का फिंगरप्रिंट सेट कर लेते हैं लेकिन दायां हाथ व्यस्त होने की स्थिति में हम परेशान हो जाते हैं . ऐसे स्थिति से बचने के लिए आप अपने फोन में 5-5 फिंगरप्रिंट ऐड कर सकते हैं . इसके लिए सेटिंग्स में सिक्योरिटी एंड लोकेशन में जाकर फिंगरप्रिंट पर क्लिक करें . इसके बाद आपको ऐड फिंगरप्रिंट का विकल्प मिलेगा, जहां से आप अधिकतम 5 फिंगरप्रिंट ऐड कर सकते हैं .

Comments

Popular posts from this blog

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨

રોજગાર સમાચાર - કારકિર્દી માર્ગદર્શન વિશેષાંક-૨૦૨૨