Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

आपके लिए बहुत कार्य की हैं एंड्रॉयड फोन की ये 5 विशेषता

आप में से अधिकांश लोग Smart Phone प्रयोग करते होंगे, लेकिन यदि हम आपसे यह पूछें कि आप अपने एंड्रॉयड फोन के बारे में कितना जानते हैं तो शायद कुछ ही लोग कहेंगे कि उन्हें एंड्रॉयड फोन के बारे में सबकुछ पता है. खैर चलिए आज हम आपको एंड्रॉयड फोन के उन 5 विशेषता के बारे बताते हैं जो आपके लिए बहुत कार्य के हैं लेकिन आप उनके बारे में नहीं जानते हैं. ताकझांक करने वाले दोस्तों से चैट बचाएं  कई बार ऐसा होता है कि ना चाहते हुए भी अपने फोन को किसी दूसरे के हाथ में देना पड़ता है. ऐसे में हमें इस बात का भय बना रहता है कि कहीं हमारे व्यक्तिगत मैसेज या चैट ना पढ़े जाएं. यदि आपको भी इस बात का भय है तो आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप फोन में एक सेटिंग्स करके अपने ऐप को प्राइवेट कर सकते हैं . इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं व सिक्योरिटी एंड लोकेशन के विकल्प पर क्लिक करें . इसके बाद Sceen pinning पर क्लिक करें व उसे ऑन करें . इसके बाद आप किसी भी ऐप को पिन कर सकते हैं . ऐसे में जिसके हाथ में आपका फोन होगा वह सिर्फ उसी ऐप को स्क्रीन पर देख सकेगा जिसे आपने पिन किया है .  घर पहुंचते ही फोन हो जाएगा अनलॉक एं 

Bill Gates ने बताया पैसा कमाने का तरीका, इस सेक्टर में निवेश करने की सलाह दी

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स (Bill Gates) ने नए एन्टरप्रेन्योर को पैसा लगाने के नए टिप्स दिए हैं। बिल गेट्स ने नए कारोबारियों को ऐसे सेक्टर बताएं हैं जिसमें उन्हें भविष्य में पैसा कमाने में मदद मिलेगी। हम आपको बिल गेट्स के ऐसे ही आइडिया के बारे में बता रहे हैं जो लाइफ में आगे बढ़ने, नौकरी और बिजनेस करने में मदद देंगे। साइंस में करें​ इन्वेस्ट बिजनेस इन्साइडर की खबर के मुताबिक बिल गेट्स ने फ्यूचर एन्टरप्रेन्योर को यह सलाह दी है कि वह साइंस में इन्वेस्ट करें। उनका मानना है कि ग्लोबल बीमारी से छुटकारा पाने और नए एनर्जी सिस्टम को बनाने में कारोबारियों को इन्वेस्ट करना चाहिए। साइंस में जितना आप सीखेंगे उतने ही मौके नजर आएंगे। साइंस और प्रोग्रामिंग, बायोलॉजी और एनर्जी में इन्वेस्ट करने से ज्यादा फायदा होगा। लोगों के टैलेंट को जोड़ना है जरूरी एक लाइव प्रोग्राम में बिल गेट्स ने कहा कि समझदार होने का कोई एक सही तरीका नहीं होता। अलग-अलग तरह के टैलेंटेड लोगों को एक जगह बनाए रखना आपको सफल बना सकता है। गेट्स ने कहा कि उन्हें पहले लगता था कि जिसका आईक्यू लेवल अच्छा है, वह