Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं.

  Sovereign Gold Bond: सोने में निवेश करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. सरकार एक बार फिर से आपको सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (Sovereign Gold Bond) स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. इससे पहले 22 दिसंबर को इसे खरीदने का मौका मिला था. अब एक बार फिर से निवेशकों को सरकार इसमें इन्‍वेस्‍ट करने का मौका देने जा रही है. Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत 12 फरवरी से 16 फरवरी तक सोने में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड हमेशा नहीं खरीदे जा सकते, इसके लिए समय-समय पर तारीख निकालती है. SGB: सरकार फिर से दे रही है 99.9% शुद्ध सोने में निवेश का मौका, जानें सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के फायदे और निवेश का तरीका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे आरबीआई जारी करता है. SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वह

Alpex Solar IPO GMP 165%

 About the Alpex Solar IPO The stock of Alpex Solar IPO has a face value of ₹10 per share and it is a book building issue. The price band for the book building issue is set from ₹109 to ₹115 per share. Being a book built issue, the price will be discovered in the above band. The IPO of Alpex Solar Ltd has only a fresh issue component and no offer for sale (OFS) portion. It must be remembered that the fresh issue portion is EPS dilutive and equity dilutive, but OFS is just a transfer of ownership. As part of the fresh issue portion of the IPO, Alpex Solar IPO will issue a total of 64,80,000 shares (64.80 lakh shares), which at the upper band of IPO price of ₹115 per share aggregates to fresh fund raising of ₹74.52 crore. Since there is no offer for sale (OFS) portion, the fresh issue size will also double up as the overall IPO size. Therefore, the overall IPO size will also comprise of the issue of 64,80,000 shares (64.80 lakh shares) which at the upper band IPO price of ₹115 per share

गोत्र क्या है? तथा भारतीय सनातन आर्य परम्परा में इसका क्या सम्बंध है..??

 गोत्र क्या है? तथा भारतीय सनातन आर्य परम्परा में इसका क्या सम्बंध है..?? भारतीय परम्परा के अनुसार विश्वामित्र, जमदग्रि, वसिष्ठ और कश्यप की सन्तान गोत्र कही गई है- "गौतम, भरद्वाज, अत्रि,विश्वामित्रो जमदग्निर्भरद्वाजोऽथ गोतमः । अत्रिर्वसिष्ठः कश्यप इत्येते गोत्रकारकाः" इस दृष्टि से कहा जा सकता है कि किसी परिवार का जो आदि प्रवर्तक था, जिस महापुरुष से परिवार चला उसका नाम परिवार का गोत्र बन गया और उस परिवार के जो स्त्री-पुरुष थे वे आपस में भाई-बहिन माने गये, क्योंकि भाई बहिन की शादी अनुचित प्रतीत होती है, इसलिए एक गोत्र के लड़के-लड़कियों का परस्पर विवाह वर्जित माना गया। ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र आदि वर्ण कुलस्थ के लोगों के लिए गोत्र व्योरा रखना इसी लिए भी आवश्यक है क्योंकि गोत्र ज्ञान होने से उसके अध्ययन की परम्परा में उसकी शाखा-प्रशाखा का ज्ञान होने से तत सम्बन्धी वेद का पठन―पाठन पहले करवाया जाता है पश्चात अन्य शाखाओं का! किन्तु आज हिंदुओं में गोत्र को स्मरण रखने की परंपरा का त्याग करने से गोत्र संकरता बढ़ रही है। और सगोत्र विवाह आदि होना आरम्भ हो गया है। इसी लिए आज सुबह मैं