Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप एक महीने में पृथ्वी से लगभग 16 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके अपने फाइनल स्थिर बिंदु यानी दूसरे लाग्रांज पॉइंट (L2) पर पहुंच गया है।

  नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप एक महीने में पृथ्वी से लगभग 16 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके अपने फाइनल स्थिर बिंदु यानी दूसरे लाग्रांज पॉइंट (L2) पर पहुंच गया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। इस टेलिस्कोप को नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने तैयार किया है। 🏠 Home, home on Lagrange! We successfully completed our burn to start #NASAWebb on its orbit of the 2nd Lagrange point (L2), about a million miles (1.5 million km) from Earth. It will orbit the Sun, in line with Earth, as it orbits L2. https://t.co/bsIU3vccAj #UnfoldTheUniverse pic.twitter.com/WDhuANEP5h — NASA Webb Telescope (@NASAWebb) January 24, 2022 क्या है लाग्रांज पाइंट? लाग्रांज पॉइंट वह दूरी है जहां किसी भी वस्तु पर पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव एक समान रहता है। इस वजह से वस्तु स्थिर हो जाती है और फ्यूल की खपत कम हो जाती है। हालांकि, नासा की तरफ से कहा गया है कि यह पॉइंट पूरी तरह से भी स्थिर नहीं है। पृथ्वी और सूर्य के बीच पांच ल